Three Women Die in Road Accident in Sardhana Administration Takes Action तीन महिलाओं की मौत का प्रशासन ने लिया संज्ञान, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsThree Women Die in Road Accident in Sardhana Administration Takes Action

तीन महिलाओं की मौत का प्रशासन ने लिया संज्ञान

Meerut News - सरधना तहसील के वलीदपुर गांव में सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। डीएम डा. विजय कुमार सिंह ने मामले का संज्ञान लिया और एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए। मृतक परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 19 March 2025 06:56 AM
share Share
Follow Us on
तीन महिलाओं की मौत का प्रशासन ने लिया संज्ञान

सरधना तहसील क्षेत्र वलीदपुर गांव में सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत की घटना का प्रशासन ने संज्ञान लिया है। डीएम डा.विजय कुमार सिंह ने इस मामले में एसडीएम सरधना को प्रशासन की ओर से हरसंभव कार्रवाई का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि प्रशासन ने इस हादसे का तत्काल संज्ञान लिया है। डीएम ने एसडीएम सरधना नारायणी भाटिया,सीओ एवं संबंधित अधिकारी को मौके पर तत्काल भेजा गया। मृतक परिवार से वार्ता की गई। पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया गया। डीएम ने कहा कि पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुमन्य सहायता राशि , हिट एंड रन के अंतर्गत सहायता और मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत सहायता प्रदान किया जाएगा। डीएम ने परिवार को आश्वस्त किया है कि इसके अलावा अन्य योजनाओ लाभ दिलाने की कार्रवाई होगी। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार की उक्त योजनाओं के अंतर्गत पीड़ित परिवार की मदद की कार्रवाई प्राथमिकता पर की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।