Women s Day Celebrations on Delhi-Meerut Rapid Rail with Special Events and Gifts मेरठ : रैपिड रेल में मना महिला दिवस, गुब्बारे से सजी नमो भारत, बांटी टॉफियां, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsWomen s Day Celebrations on Delhi-Meerut Rapid Rail with Special Events and Gifts

मेरठ : रैपिड रेल में मना महिला दिवस, गुब्बारे से सजी नमो भारत, बांटी टॉफियां

Meerut News - दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल में महिला दिवस पर खास आयोजन हुआ। महिला कोच को गुब्बारों से सजाया गया और यात्रियों के साथ क्विज गेम खेले गए। विजेताओं को एनसीआरटीसी की ओर से उपहार दिए गए। महिला कर्मियों ने केक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 9 March 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ : रैपिड रेल में मना महिला दिवस, गुब्बारे से सजी नमो भारत, बांटी टॉफियां

मेरठ, मुख्य संवाददाता दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल में भी शनिवार को महिला दिवस पर विशेष आयोजन किया गया। नमो भारत ट्रेनों के महिला कोच को गुब्बारों से सजाया गया और ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्रियों के साथ क्विज गेम खेले गए। गेम्स में जीतने वाली महिलाओं को एनसीआरटीसी की ओर से गिफ्ट्स देकर सम्मानित किया गया। इस पल को यादगार बनाने के लिए ट्रेन में सफर कर रही महिलाओं को चॉकलेट्स दी गईं।

महिला यात्रियों ने एनसीआरटीसी द्वारा आयोजित इन गतिविधियों की सराहना की। उनके लिए इस दिन को और खास बनाने के लिए धन्यवाद किया। इसके साथ ही नमो भारत ट्रेनों का परिचालन करने में अहम भूमिका निभा रहीं महिला कर्मियों ने साहिबाबाद स्टेशन स्थित क्रू कंट्रोल सेंटर में केक काटकर महिला दिवस मनाया।

वहीं, गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता गाज़ियाबाद की मशहूर एथलीट डा.ऋचा सूद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा ले रही छात्राओं और शिक्षिकाओं से अपने अनुभव, खेल जगत में अपनी यात्रा तथा अपने अकादमिक उपलब्धियां साझा की। छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने मानसिक तनाव, फियर ऑफ फेलियर, बेहतर हेल्थ और अन्य जिज्ञासाओं से जुड़े कई सवाल किए। छात्राओं ने नमो भारत ट्रेन में यात्रा का आनंद भी लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।