meri beti ko ilake ke shohde karte hain pareshan When student left school constable approached the officers मेरी बेटी को इलाके के शोहदे करते हैं परेशान…छात्रा ने छोड़ा स्कूल तो अफसरों के पास पहुंचा सिपाही, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsmeri beti ko ilake ke shohde karte hain pareshan When student left school constable approached the officers

मेरी बेटी को इलाके के शोहदे करते हैं परेशान…छात्रा ने छोड़ा स्कूल तो अफसरों के पास पहुंचा सिपाही

यूपी पुलिस महिला सुरक्षा के लाख दावे कर ले, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। पुलिस की चेतावनी के बाद भी लड़कियों पर अश्लील कमेंट और उनसे छेड़खानी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, कानपुर दक्षिणWed, 30 April 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
मेरी बेटी को इलाके के शोहदे करते हैं परेशान…छात्रा ने छोड़ा स्कूल तो अफसरों के पास पहुंचा सिपाही

यूपी पुलिस महिला सुरक्षा के लाख दावे कर ले, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। पुलिस की चेतावनी के बाद भी लड़कियों पर अश्लील कमेंट और उनसे छेड़खानी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसके चलते कई लड़कियों स्कूल, कोचिंग तक जाने से कतराने लगी हैं। कुछ जगहों पर शोहदे इस कदर हावी हैं कि उन्हें पुलिस की खौफ बिल्कुल भी नहीं हुई। यूपी के कानपुर से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां शोहदों ने सिपाही की बेटी से ही छेड़खानी कर दी। लड़की ने जब शोहदों की शिकायत की बात कही तो उल्टे उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। सिपाही ने अफसरों से शोहदों की शिकायत की है।

सिपाही ने दिए शिकायती पत्र में कहा, सर, मेरी बेटी को इलाके के शोहदे परेशान कर रहे हैं..स्कूल कोचिंग जाने पर अश्लील कमेंट करते हैं। घेर लेते हैं। बेटी को धमकाया कि घर में बताया तो पूरे परिवार को मार देंगे और तुम्हें उठा ले जाएंगे। डरी सहमी बेटी ने बताया तो आरोपितों से शिकायत की तो सभी ने मिलकर मारपीट की। मेरी रक्षा करें। सिपाही की पत्नी ने गुजैनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गुजैनी निवासी सिपाही वर्तमान में प्रयागराज में तैनात हैं। पत्नी व बेटी यहीं रहती हैं। बेटी एक स्कूल की छात्रा है। सिपाही की पत्नी के अनुसार, इलाके में रहने वाला सूरज अपने साथियों संग बेटी संग छेड़खानी करता है।

स्कूल, कोचिंग जाने पर घेर कर अश्लील फब्तियां कसते हैं। बेटी ने उसकी हरकतों को दरकिनार किया तो सोमवार को कोचिंग से लौटते वक्त उसने बेटी को रोक लिया। धमकाया कि अगर परिवार वालों को बताया तो सभी को एक एक करके मार दूंगा। बेटी ने घर आने के बाद बताया तो ससुर, देवर और देवरानी के साथ उन्होंने आरोपित के घर पहुंचकर शिकायत की। इस पर आरोपित ने वापस आते वक्त उन्हें और परिवार के अन्य सदस्यों को रोककर साथियों राजकुमार, शांतनु, दीपक और अन्य के साथ मिलकर मारपीट की। गुजैनी एसओ विनय तिवारी ने बताया कि सिपाही की पत्नी की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, रिपोर्ट

शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िता के मुताबिक वर्ष 2019 में सोशल मीडिया के जरिए उनकी दोस्ती लखनऊ के गोमती नगर निवासी अभिषेक से हुई थी। अभिषेक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक सबंध बनाए। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।