Reshuffle judicial system in UP 41 district judge level judges transferred यूपी में न्यायिक व्यवस्था में फेरबदल, जिला जज स्तर के 41 न्यायाधीशों का तबादला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsReshuffle judicial system in UP 41 district judge level judges transferred

यूपी में न्यायिक व्यवस्था में फेरबदल, जिला जज स्तर के 41 न्यायाधीशों का तबादला

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 30 अप्रैल 2025 को एक अधिसूचना जारी कर 41 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का स्थानांतरण कर दिया है। कई न्यायाधीशों का उनके वर्तमान पदों पर दूसरे जिलों में तबादला किया गया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, प्रयागराज, विधि संवाददाताWed, 30 April 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में न्यायिक व्यवस्था में फेरबदल, जिला जज स्तर के 41 न्यायाधीशों का तबादला

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 30 अप्रैल 2025 को एक अधिसूचना जारी कर 41 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का स्थानांतरण कर दिया है। कई न्यायाधीशों का उनके वर्तमान पदों पर दूसरे जिलों में तबादला किया गया है। संजीव कुमार जिला एवं सत्र न्यायाधीश अलीगढ़ को जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रयागराज के रूप में स्थानांतरित किया गया है। वहीं संतोष राय जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रयागराज को इसी पद पर मुजफ्फरनगर स्थानांतरित किया गया है।

इसी क्रम में अनूपम कुमार जिला एवं सत्र न्यायाधीश कौशाम्बी को इसी पर अलीगढ़ स्थानांतरित किया गया है। जय प्रकाश यादव, जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोबा को कौशाम्बी का जिला जज बनाया गया है। सत्य प्रकाश त्रिपाठी जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामपुर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रतापगढ़ के रूप में स्थानांतरित किया गया है। अब्दुल शाहिद जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रतापगढ़ को इसी पद पर पीलीभीत स्थानांतरित किया गया है।

इसके अलावा मयंक चौहान, पीठासीन अधिकारी, भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन प्राधिकरण, गौतम बुद्ध नगर को औरैया, दुर्ग नारायण सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, भदोही अब चंदौसी में संभल के जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे। विदुषी सिंह, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, हापुड़ को महोबा का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। संजय कुमार-VII, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, औरैया का स्थानांतरण बिजनौर में हुआ है। कमलेश कुच्छल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, संभल अब झांसी में इसी पद पर रहेंगी। पदम नारायण मिश्रा का झांसी से मुरादाबाद, भानु देव शर्मा का मुरादाबाद से रामपुर स्थानांतरण किया है। उत्कर्ष चतुर्वेदी को बहराइच से बलरामपुर और प्रतिमा श्रीवास्तव को लखनऊ से बाराबंकी स्थानांतरित किया गया है।