Aligarh Student Humiliated with Pakistan Flag Incident Leads to Police Case अलीगढ़ बंद के दौरान किशोर को पीटने में मुकदमा, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Student Humiliated with Pakistan Flag Incident Leads to Police Case

अलीगढ़ बंद के दौरान किशोर को पीटने में मुकदमा

Aligarh News - 28 अप्रैल को अलीगढ़ के रसलगंज चौराहे पर एक छात्र को सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बिछाकर पेशाब करने के लिए मजबूर किया गया। मामले में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों ने एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 1 May 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
अलीगढ़ बंद के दौरान किशोर को पीटने में मुकदमा

- 28 अप्रैल को रसलगंज चौराहे पर छात्र से सड़क पर पाक का झंडा बिछवाकर कराया था पेशाब - एक और वीडियो हुआ वायरल, जिसमें मधेपुरा तिराहे पर विशेष समुदाय को गाली दे रहे आरोपी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ बंद के दौरान बन्नादेवी क्षेत्र के रसलगंज चौराहे पर किशोर के साथ अमानवीय कृत्य करने के मामले में पुलिस ने दो नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में बसपा नेताओं की ओर से तहरीर दी गई। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने मधेपुरा तिराहे पर भी समुदाय विशेष को सार्वजनिक रूप से गाली दीं। पहलगाम की घटना के विरोध में 28 अप्रैल को अलीगढ़ बंद का ऐलान हुआ।

इसी दौरान दोपहर में रोरावर क्षेत्र के एक इलाका निवासी नौवीं का छात्र स्कूल से लौट रहा था। रसलगंज चौराहे पर उसने सड़क पर बिछे पाकिस्तान के झंडे को उठाकर किनारे रख दिया। इसी बात पर उससे गालीगलौज व मारपीट की गई। जबरन नारे लगवाए। सड़क पर झंडा दोबारा बिछवाकर पेशाब तक कराया। फिर इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामले में बसपा के पूर्व महापौर प्रत्याशी सलमान शाहिद ने अधिकारियों को सूचना दी। मंगलवार को अन्य पदाधिकारियों के साथ थाना बन्नादेवी पहुंचे। यहां शाहजमाल निवासी बसपा नेता अब्दुल कदीर ने तहरीर दी। इसमें कहा है कि दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें रसलगंज निवासी राजू किताब वाला व नितिन एक बच्चे को पीटते हुए समुदाय विशेष के लिए अश्लील व अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। समुदाय को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया जा रहा है। दोनों ने दर्जनों साथियों के साथ शहर की घनी आबादियों में घूमकर पब्लिक प्लेस, रेलवे स्टेशन पर जाकर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ते हुए समुदाय विशेष को गालियां दी हैं। समाज के लोगों को फुटपाथ से पीटकर भगाया है। राजू व नितिन रसलगंज में परचून की दुकान चलाते हैं। आरोप है कि दोनों पूर्व में भी शहर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, धार्मिक भावनाएं भड़काने के साथ शहर की फिजा को खराब करते रहे हैं। इनके अलावा ऐसे असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों की गतिविधियों की जांच कराई जाए। इस दौरान पार्षद हारुन अहमद, रवि गौतम, ओमवती, नासिर अली, चांद, शकील, मुईन मोनू आदि मौजूद थे। सीओ द्वितीय राजीव द्विवेदी ने बताया कि राजू, नितिन व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।