कार्य बहिष्कार के दौरान आरआरएफ फोर्स लगाने पर भड़के अधिवक्ता
Sambhal News - चन्दौसी बार एसोसिएशन ने मोहम्मद नजर कुरैशी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की। अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में आरआरएफ फोर्स लगाए जाने पर नाराजगी जताई। कार्य बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया गया, जिसमें...

चन्दौसी बार एसोसिएशन के बैनर तले मोहम्मद नजर कुरैशी की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक आयोजित की गई। इसमें सीजेएम कोर्ट के कार्य बहिष्कार के दौरान न्यायायल परिसर में आरआरएफ फोर्स लगाए जाने पर अधिवक्ताओं के कड़ी नाराजगी जाहिर की। इस दौरान कार्य बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि वह शांतिपूर्ण तरीके से कार्य बहिष्कार कर रहे हैं, लेकिन अधिवक्ताओं पर दबाव बनाने के लिए न्यायायल परिसर में आरआरएफ फोर्स को लगाया गया है। इससे यह साफ होता है कि सीजेएम संभल के व्यवहार में अधिवक्ताओं के प्रति कोई बदलाव नहीं होगा।
सचिव सचिन गोयल ने कहा कि सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि सीजेएम कोर्ट का कार्य बहिष्कार गुरुवार को भी जारी रहेगा। बैठक में राजेश कुमार सिंह, राजेश यादव, विनोद कुमार सिंह, विनय राज, नीरज तिवारी, शकील वारसी, सगीर सैफी, राहुल चौधरी, इमरान हुसैन, पवन रस्तोगी, नितिन कुमार, दया सिंधु यादव, कृष्णानंद शर्मा, श्यामऔतार सिंह, तिलक सिंह, शिवसागर वार्ष्णेय, अनिल बाबू लोहिया, प्रमोद कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।