Suspicious Death of Young Man in Ghungharavali Suicide Investigation Underway छेड़छाड़ के आरोपी की संदिग्ध हालात में मौत, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsSuspicious Death of Young Man in Ghungharavali Suicide Investigation Underway

छेड़छाड़ के आरोपी की संदिग्ध हालात में मौत

Bulandsehar News - फोटो---156 की सीरीज छेड़छाड़ के आरोपी की संदिग्ध में मौतछेड़छाड़ के आरोपी की संदिग्ध में मौतछेड़छाड़ के आरोपी की संदिग्ध में मौतछेड़छाड़ के आरोपी की संदिग्ध म

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 1 May 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
छेड़छाड़ के आरोपी की संदिग्ध हालात में मौत

बुगरासी। चौकी क्षेत्र के गांव घुंघरावली में बुधवार की दोपहर एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बताया कि आरोपी घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। आनन फानन में परिजनों ने उसे फंदे से उतारा और चिकित्सक को दिखाना चाहा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बताया कि बीते दिनों गांव में हुए एक छेड़छाड़ के मामले में जेल से जमानत पर घर आया उक्त युवक क्षुब्ध चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुधवार को युवक की संदिग्ध मौत की खबर मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों के अलावा मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।

बताया कि 20 वर्षीय नीरज पुत्र गजेंद्र बीते दिनों गांव में ही एक युवती से छेड़खानी के आरोप में जेल चला गया था। बीते दिनों जेल से जमानत पर रिहा होकर अपने घर पहुंचा। बताया कि जेल से लौटने के बाद युवक काफी क्षुब्ध चल रहा था। इसी बात से परेशान होकर उसने फांसी लगा ली। जबकि परिजन युवती पक्ष पर आरोप लगा रहे थे। जब पुलिस पहुंची तो परिजनों ने युवक को फंदे से उतार लिया था। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने की तैयारी कर दी है। चौकी प्रभारी सोबरन सिंह ने बताया कि युवक ने फांसी लगाई है। मामले में विधिसंगत कार्यवाई की जा रही है। बता दें कि छेड़छाड़ की घटना के बाद पीड़िता के दादा की भी सदमे में मौत हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।