Akshay Tritiya Festival Celebrated with Devotion in Chandan Bihar बांका : अक्षय तृतीया पर महिलाओं ने की पूजा-अर्चना, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsAkshay Tritiya Festival Celebrated with Devotion in Chandan Bihar

बांका : अक्षय तृतीया पर महिलाओं ने की पूजा-अर्चना

चान्दन, बांका में अक्षय तृतीया का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में पूजा की और भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी से सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। मंदिरों में भीड़ लगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 1 May 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
बांका : अक्षय तृतीया पर महिलाओं ने की पूजा-अर्चना

चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के चान्दन , सुईया और आनंदपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अक्षय तृतीया का पर्व श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सज-धज घरों और मंदिरों में पूजा अर्चना की और भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी से सुख-समृद्धि की कामना की। सुबह से ही पहाड़ नाथ सहित आसपास के मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए भीड़ लग गई । श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु के साथ-साथ भगवान परशुराम की भी पूजा की, जिन्हें अक्षय तृतीया के दिन जन्मा हुआ माना जाता है। वहीं घरों में तुलसी के पौधे की विशेष पूजा की गई और उसे अक्षत, पुष्प व दीप अर्पित कर अक्षय पुण्य की प्राप्ति के लिए प्रार्थना की गई।

घरों के मंदिरों को फूल-मालाओं और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था, जो पूरे वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे। महिलाओं ने इस दिन उपवास रखकर कथा श्रवण किया और परिवार की खुशहाली की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।