Illegal Use of Domestic LPG Cylinders in Mirzapur GST Losses and Public Awareness Initiatives घरेलू एलपीजी सिलेंडर का किया जा रहा है दुरुपयोग, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsIllegal Use of Domestic LPG Cylinders in Mirzapur GST Losses and Public Awareness Initiatives

घरेलू एलपीजी सिलेंडर का किया जा रहा है दुरुपयोग

Mirzapur News - मिर्जापुर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का अवैध इस्तेमाल बड़े पैमाने पर हो रहा है, जिससे ग्राहकों को निर्धारित सिलेंडर का उपयोग नहीं मिल रहा है। ग्राहक दक्षता कल्याण फाउंडेशन ने इसकी काला बाजारी पर चिंता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 17 April 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on
घरेलू एलपीजी सिलेंडर का किया जा रहा है दुरुपयोग

मिर्जापुर, संवाददाता । जिले में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का बड़े स्तर पर अवैध इस्तेमाल किया जा रहा है। यहीं वजह है कि ग्राहक निर्धारित गैस सिलेंडर का उपयोग नहीं कर पाते है। उनके कोटा के शेष सिलेंडरों की काला बाजारी की जा रही है। इससे सरकार को 13 फीसदी जीएसटी का नुकसान भी पहुंच रहा है। नगर के बदली कटरा मोहल्ले में ग्राहक दक्षता कल्याण फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता कर घरेलू गैस सिलेण्डर की काला बाजारी पर चिंता जताई। साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की मांग की। ग्राहक दक्षता कल्याण फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन सोलंके और कार्यकारी संचालक के निर्देश पर संगठन के सदस्य देश के विभिन्न शहरों में जन जागरूकता कार्यक्रम कर इसकी जानकारी आम लोगों को दे रहे है। इसी कड़ी में संगठन के सदस्यों ने घरेलू गैस सिलेंडर से कमर्शियल गैस सिलेंडर एवं एलपीजी वाहनो में भरे जाने के मामले का खुलासा कर कार्रवाई की मांग की।ग्राहक दक्षता कल्याण फाउंडेशन के जनसंपर्क अधिकारी अक्षय मिश्रा ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर एक बेहद सुरक्षित और गैर-प्रदूषणकारी ईंधन है। घरेलू सिलेंडरों का 60 प्रतिशत उपयोग अवैध रूप से व्यावसायिक स्थानों पर किया जा रहा है। इनमें 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडरों का उपयोग 35 प्रतिशत है, जबकि 16 किलोग्राम या अन्य व्यवसायिक सिलेंडरों के मामले में 25 प्रतिशत कच्चे बिल का उपयोग खतरनाक तरीके से किया जा रहा है। उन्होने बताया कि ऑटो एलपीजी वाहनों की दैनिक खपत की तुलना में 70 फीसदी चालक इलेक्ट्रिक मोटर पंप की मदद से बेहद खतरनाक तरीके से घरेलू सिलेंडर में एलपीजी भरते हैं। पहले भी बड़े हादसे हो चुके हैं लेकिन ऑटो एलपीजी पंपों से सिर्फ 30 फीसदी अधिकृत एलपीजी ही बेची जा रही है। ऑटो एलपीजी 52 रु. रुपये प्रति लीटर बिकता है और इसका माइलेज भी अच्छा है। विनय पांडेय ने बताया कि 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर पर सरकार सिर्फ 5 फीसदी जीएसटी रखा है। वहीं 16 किलो और 5 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 18 फीसदी जीएसटी है। इसके अलावा ऑटो एलपीजी यानी गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी पर भी 18 फीसदी जीएसटी है। इसलिए सरकार को एलपीजी सिलेंडर की बिक्री से हर साल करोड़ों रुपये का जीएसटी मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।