डीएलएड परीक्षा में 126 ने छोड़ा इम्तिहान
Mirzapur News - मिर्जापुर में डीएलएड-2025 की समेस्टर परीक्षा चार परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी में आयोजित की गई। तीन पालियों में कुल 4615 परीक्षार्थियों में से 4489 उपस्थित रहे, जबकि 126 अनुपस्थित थे। परीक्षा...

मिर्जापुर, संवाददाता। परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश प्रयागराज की डीएलएड-2025 की समेस्टर परीक्षा नगर के चार परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आयोजित की गई। शुक्रवार को तीन पालियों परीक्षा आयोजित की गई। तीनों पालियों को मिलाकर कुल 126 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। वहीं तीनों पालियों की परीक्षा में कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 4615, उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 4489 रही। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने परीक्षा केंद्रों का दौरा कर नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित कराई। तीनों पालियों में क्रमश: डीएलएड द्वितीय समेस्टर के प्रशिक्षुओं के तृतीय प्रश्नपत्र विज्ञान, चतुर्थ गणित और पंचम प्रश्नपत्र के रूप में सामाजिक अध्ययन विषय की परीक्षाएं आयोजित की गईं। परीक्षा में पूछे गए सवालों से भावी शिक्षक गणित और साइंस के सवालों से माथापच्ची करने में लगे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।