कांवड़िये को बाइक सवार ने मारी टक्कर,मुकदमा दर्ज
Moradabad News - हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़िया को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार कर घायल कर दिया। रामपुर के थाना टांडा के गांव चौधरपुर निवासी रामसिंह ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनके पुत्र अंकुश और वेद...

हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़िया को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार कर घायल कर दिया। पुलिस ने दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया है। जनपद रामपुर के थाना टांडा के गांव चौधरपुर निवासी रामसिंह पुत्र जयराम सिंह ने डिलारी पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि उनका पुत्र अंकुश सैनी व वेद प्रकाश सैनी हरिद्वार से कांवड़ लेने के लिए गए थे। वापस आते हुए जैसे ही वह जीपीएस स्कूल के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए बाइक सवार ने लापरवाही में तेजी से बाइक चलाते हुए उनको टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों घायल हो गए। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।