Honey Trap Scam Computer Operator Blackmailed and Looted of 77 000 कंप्यूटर आपॅरेटर को हनि ट्रैप का शिकार बनाकर लूटा, महिला समेत सात पर केस, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsHoney Trap Scam Computer Operator Blackmailed and Looted of 77 000

कंप्यूटर आपॅरेटर को हनि ट्रैप का शिकार बनाकर लूटा, महिला समेत सात पर केस

Moradabad News - चंदौसी नगर पालिका के कंप्यूटर ऑपरेटर अंकित कुमार सक्सेना को मुस्कान मैसी नाम की महिला ने हनी ट्रैप में फंसाया। उसे मुरादाबाद बुलाकर नशीला पदार्थ देकर बंधक बना लिया गया। आरोपियों ने ब्लैकमेल कर उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 6 March 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
कंप्यूटर आपॅरेटर को हनि ट्रैप का शिकार बनाकर लूटा, महिला समेत सात पर केस

महानगर में हनी ट्रैप में फंसाकर लूट किए जाने का मामला सामने आया है। मझोला क्षेत्र निवासी महिला ने चंदौसी नगर पालिका के कंप्यूटर ऑपरेटर से दोस्ती कर उससे साढ़े पांच हजार रुपये ले लिए। बाद में पैसे वापस करने के बहाने मुरादाबाद बुलाकर नशीला पदार्थ देकर उसे साथियों के साथ बंधक बना लिया। अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर सोने की अंगूठी, पर्स लूट लिए और 77 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिये। पीड़ित की शिकायत पर मझोला थाना पुलिस ने एक नामजद महिला और उसके छह साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। संभल जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र के शक्तिनगर निवासी अंकित कुमार सक्सेना चंदौसी नगर पालिका में कंप्यूटर ऑपरेटर है। अंकित ने बीते दिनों एसपी सिटी को शिकायती पत्र देकर बताया कि दो साल पहले उसके पास मुस्कान मैसी नाम की महिला अपने पति के साथ प्रधानमंत्री स्ट्रीट बेंडर योजना के तहत दस हजार रुपये का ऑनलाइन आवेदन कराने आई थी। इसके बाद वह किसी न किसी काम से नगर पालिका कार्यालय पर आती थी, जिससे उससे अच्छी पहचान हो गई और फोन पर बातचीत भी होने लगी। अंकित के अनुसार फरवरी 2025 में मुस्कान मैसी ने मोबाइल कॉल और वाट्सऐप कॉल करके उसे ऑनलाइन स्क्रीम के बारे में बताया और कहा कि पैसा लगाने पर धनराशि दो से तीन दिन में दोगुनी हो जाएगी। पीड़ित के अनुसार विश्वास करके उसने 10 फरवरी 2025 को ढाई हजार रुपये बारकोड से किसी आशीष नाम के व्यक्ति के खाते में दिए। इसके बाद 19 फरवरी 2025 को मुस्कान मैसी ने किसी अनिल सिंह का बारकोड भेजकर उसमें 3 हजार रुपये ट्रांसफर कराए। अंकित कुमार के अनुसार तीन दिन बाद 22 फरवरी 2025 को उसने अपने पैसे भेजने को कहा तो मुस्कान मैसी ने कहा कि ऑनलाइन ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं। मुरादाबाद आकर पैसे ले जाओ। पीड़ित के अनुसार उसी दिन शाम छह बजे अपना काम खत्म करने के बाद वह महिला के बताए अनुसार मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र में साईं अस्पताल के पास पहुंच गया। वहां करीब आधे घंटे बाद मुस्कान मैसी एक दूसरी महिला के साथ आई और ऑफिस तक ले चलने की बात कहकर पैदल ही एक घर में ले गई। आरोप लगाया कि वहां मुस्कान मैसी ने उसे पीने के लिए पानी दिया, जिसमें कुछ नशीला पदार्थ पहले से मिला था। पानी पीने के बाद वह बेसुध सा हो गया। तभी पांच युवक वहां और आ गए। सभी ने चाकू के बल पर उससे सोने की अंगूठी और पर्स लूट लिया, जिसमें 5 हजार रुपये थे। इतना ही नहीं चार युवकों ने चाकू के बल पर डरा धमका कर उसे निर्वस्त्र कराया। बाद में मोबाइल से आरोपियों ने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना ली। कुर्सी से बांधकर आरोपियों ने बंधक बना लिया। बाद में वीडियो वायरल करने और रेप के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की डिमांड शुरू कर दी। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसके मोबाइल से खाते में रखे 27 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। बाद में बहनोई, भाई और अन्य परिचितों से भी रकम ट्रांसफर कराई। कुल 77 हजार रुपये आरोपियों ने लेने के बाद किसी तरह छोड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।