IPS Officer Attached to Lucknow HQ After Odd Behavior in Moradabad चूहे की बलि और अजीब हरकत करने वाले आईपीएस मुख्यालय से अटैच, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsIPS Officer Attached to Lucknow HQ After Odd Behavior in Moradabad

चूहे की बलि और अजीब हरकत करने वाले आईपीएस मुख्यालय से अटैच

Moradabad News - मुरादाबाद में तैनात एक आईपीएस अधिकारी को उनकी अजीब हरकतों के कारण लखनऊ मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। वह पिछले दो महीने से अवकाश पर हैं। उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड के लिए तैयारियों के दौरान अजीब...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 23 March 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
चूहे की बलि और अजीब हरकत करने वाले आईपीएस मुख्यालय से अटैच

बीते दिनों अपनी अजीबोगरीब हरकतों के कारण चर्चा में आए मुरादाबाद में तैनात आईपीएस को लखनऊ मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। फिलहाल वह बीते करीब पौने दो माह से अवकाश पर ही चल रहे हैं। लखनऊ पुलिस मुख्यालय ने शनिवार देर रात तीन आईपीएस की ट्रांसफर लिस्ट जारी की। इसमें महाकुंभ मेले को संपन्न कराने वाले एसएसपी राजेश द्विवेदी को वहां ड्यूटी खत्म होने के बाद शाहजहांपुर का एसएसपी बनाया गया है। जबकि शाहजहांपुर के एसएसपी का काम देख रहे आईपीएस राजेश एस को डीआईजी चित्रकूट बनाया गया है। इस सूची में मुरादाबाद में एएसपी के रूप में तैनात रहे आईपीएस का भी नाम है, जिन्हें मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है।

दरअसल 2021 बैच के आईपीएस बीते साल ही मुरादाबाद भेजे गए थे। एसएसपी ने उन्हें एक सर्किल की जिम्मेदारी थी। बीते जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में गणतंत्र दिवस परेड के लिए तैयार किए गए पुलिस लाइन में पहुंच कर उन्होंने जमीन पर लोटना शुरू कर दिया था। गांव में गाड़ी दौड़ाई थी। इतना ही नहीं एसपी ट्रैफिक के ऑफिस में पहुंच कर वहां भी हंगामा कर दिया था। एक मुंशी को अपने आवास पर ले जाकर उसके सामने दो मरे हुए चूहे रखकर बताया था कि इनकी बलि दे दी है। अब इन्हें जिंदा करूंगा। वह खुद को कल्की का अवतार बताने लगे थे। आवास के पड़ोस में रहने वाली ट्रेनी आईपीएस से भी अभद्रता की थी। जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने पहुंच कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। बाद में परिजन आकर उन्हें अपने साथ ले गए थे। तब से वह छुट्टी पर ही चल रहे थे। अब उनके ट्रांसफर के बाद उनकी हरकतें फिर से चर्चा का विषय बनी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।