ग्रामीणों ने विधायक के सामने उठाईं क्षेत्र की समस्याएं
Moradabad News - मूंढापांडे के नियामतपुर इकरोटिया गांव में कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने होली मिलन समारोह में भाग लिया। ग्रामीणों ने विधायक के सामने क्षेत्र की समस्याओं को रखा, जिसमें टोल प्लाजा के दायरे में आने...

मूंढापांडे। थाना क्षेत्र के गांव नियामतपुर इकरोटिया में कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह होली मिलन समारोह में पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। समारोह में ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष क्षेत्र की समस्यायों को रखा। प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार ने कहा कि नियामतपुर इकरोटिया पर बने टोल प्लाजा के बीस किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों का टोल फ्री किया जाए। जिससे क्षेत्र के लोगों की टोल फीस की समस्या खत्म हो जाएगी। इस दौरान मूंढापांडे ब्लॉक डाक्टर नवदीप यादव, जैमिश कुमार, जय सिंह, मुस्लिम सैफी, हाजी नजाकत, रिजवान, राकेश कुमार सिंह, मंगल सिंह कलुआ फुफा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।