‘खजूरों का रविवार पर बच्चों ने निकाला जुलूस
Moradabad News - पीलीकोठी स्थित फिलिप्स मैमोरियल मैथोडिस्ट चर्च में पाम संडे की विशेष आराधना हुई। बच्चों ने खजूर की डालियों के साथ जुलूस निकाला। पास्टर बृजेश मैंसल ने प्रार्थना कराई और चर्च के क्वायर ने भक्ति गीत गाए।...

पीलीकोठी स्थित फिलिप्स मैमोरियल मैथोडिस्ट चर्च में पाम संडे(खजूरों का रविवार) की विशेष आराधना की गई। आराधना से पहले संडे पर स्कूल के बच्चों ने हाथों में खजूर की डालियां लेकर जुलूस निकाला। यह जैन मंदिर से आरंभ हुई और आंबेडकर पार्क होते हुए पीलीकोठी पहुंचकर चर्च में प्रवेश किया। चर्च में विशेष आराधना की गई। इसका संचालन पास्टर इंचार्ज बृजेश मैंसल ने किया। प्रार्थना, बाइबिल पाठ रोहित मैसी ने कराया। चर्च के क्वायर ने गीत‘जागो जागो नींद से जागो, येरुशलेम के दरवाजो गाकर पूरा चर्च परिसर भक्ति से सराबोर कर दिया। बृजेश मैंसल ने पूरे सप्ताह होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। अनिल सी लाल ने प्रभु के वचन सुनाए। उन्होंने बताया कि आज के ही दिन प्रभु यीशु ने येरुशलेम में विजय प्रवेश किया था। वहां के लोगों ने प्रभु यीशु मसीह का खजूर की डालियां बिछाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु बहुत ही शीघ्र आने वाले हैं। हमको अपने पापमय जीवन को त्याग कर और पाश्चताप करके उनके पुनरागमन के लिए स्वयं को तैयार करना है। अभिषेक विल्सन, राजीव सिंह, नीरज एडवर्ड, अंतिम सिंह आदि का सहयोग रहा। अन्य कई चर्चों में भी ऐसे ही आयोजन किये गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।