गोवंशियों की हत्या करने वाले दो आरोपियों पर गैंगस्टर
Moradabad News - कोतवाली पुलिस ने गोवंशीय पशुओं की हत्या कर बीफ बेचने के आरोप में तस्लीम और योगेंद्र उर्फ बब्बू के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इनकी गतिविधियों से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है।...

कोतवाली पुलिस ने गोवंशीय पशुओं की हत्या कर बीफ बेचने के आरोपी दो बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव मलपुरा लक्ष्मीपुर निवासी तस्लीम पुत्र दीदारा और उसका साथी कोतवाली क्षेत्र के गांव भायपुर निवासी योगेंद्र उर्फ बब्बू पुत्र झबरा गोवंशीय पशुओं को मारकर बीफ बेचने का काम करते हैं। उनके इस कृत्य से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना है। तस्लीम गिरोह का सरगना है। आला अफसरों से अनुमति के बाद प्रभारी निरीक्षक ने दोनों के खिलाफ गिरोहबंद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।