Police Arrest Three in Beef Smuggling Case in Jaitbada Area पुलिस ने गोकशी के मामले तीन को गिरफ्तार कर भेजा जेल, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPolice Arrest Three in Beef Smuggling Case in Jaitbada Area

पुलिस ने गोकशी के मामले तीन को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Moradabad News - जैतबड़ा क्षेत्र में बीफ होने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। विजयपाल ने रात के अंधेरे में खेतों की रखवाली करते समय कुछ संदिग्ध लोगों को मांस की पोटली के साथ देखा। पुलिस ने मौके से बीफ और एक बाइक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 25 March 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने गोकशी के मामले तीन को गिरफ्तार कर भेजा जेल

थाना क्षेत्र के जैतबड़ा के रकबे में बीफ होने की ग्रामीण की सूचना पर पुलिस ने पकड़ लिया । मौके से पुलिस को बीफ की कुछ पोटली और एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने विजयपाल की तहरीर पर आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया,इसमें से मंगलवार को पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के जैतबाड़ा निवासी विजयपाल ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र बताया कि रात के अंधेरे में वह अपने भतीजे और भाई के साथ खेतों की रखवाली करने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह अपने खेतों पर पहुंचा तब उसे अजीब सी आवाज सुनाई दी । आगे बढ़कर टोर्च की रोशनी में देखा तो कुछ लोग भागते हुए नजर आए और वहां पर मांस की कुछ पोटली रखी हुई थी। जोकि बीफ का बताया गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से बीफ की पोटली और एक बाइक बरामद की। विजयपाल की तहरीर पर पुलिस अब इस मामले में आठ लोगों के शाने आलम,निजाम,भोला,गुलाम,बिन्दू, बसीम,फईम,जाकिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मंगलवार को पुलिस ने भोला,गुलाम और बिंटू को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।