Protest by Diploma Engineers in Moradabad Against XEEN Strike Continues मुख्य अभियंता की पहल बेकार, अवर अभियंताओं का कार्य बहिष्कार जारी, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsProtest by Diploma Engineers in Moradabad Against XEEN Strike Continues

मुख्य अभियंता की पहल बेकार, अवर अभियंताओं का कार्य बहिष्कार जारी

Moradabad News - मुरादाबाद में डिप्लोमा इंजीनियर्स ने एक्सईएन के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखा है। वे अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं और एक्सईएन के तबादले तक हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे। मुख्य अभियंता ने हड़ताल समाप्त करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 25 April 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
मुख्य अभियंता की पहल बेकार, अवर अभियंताओं का कार्य बहिष्कार जारी

मुरादाबाद। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के एक्सईएन के खिलाफ आंदोलित डिप्लोमा इंजीनियर्स शुक्रवार को भी शांत नहीं हुए। उनका कार्य बहिष्कार जारी रहा। विभाग के नोडल अफसर के दौरे के मद्देनजर मुख्य अभियंता ने इंजीनियरों से मिलकर हड़ताल वापस लेने की अपील की। लेकिन, डिप्लोमा इंजीनियर्स अपनी मांगों के मुद्दे पर अडिग रहे। बोले, एक्सईएन के तबादला होने तक आंदोलन जारी रखेंगे। आरोप है कि विभाग के अधिशासी अभियंता संगठन की मांगें नहीं मान रहे हैं। समस्या निराकरण की बातचीत में अमर्यादित व्यवहार कर रहे हैं। जिसे लेकर बीते शनिवार से इंजीनियर आंदोलित हैं। उधर, राज्य कर्मचारी परिषद ने अवर अभियंताओं के आंदोलन को समर्थन दिया है। विरोध प्रदर्शन में उप्र औद्योगिक संस्थान कर्मचारी संघ के जनपद अध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुमार संगठन के सदस्यों के साथ प्रदर्शन में सम्मिलित हुए। अवर अभियंताओं का आरोप है कि एक्सईएन स्तर नौ महीने से कर्मचारियों की समस्याएं लंबित हैं।

प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले संगठन के जिलाध्यक्ष नवीन कमल, प्रवीण कुमार, कलीम अख्तर, राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से एक्सईएन के तबादला होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। इंजीनियरों ने नारेबाजी के बीच अपने कार्य नहीं किए। मुख्य अभियंता एके सिंह से लंबी वार्ता के बाद भी इंजीनियर आंदोलन खत्म करने को राजी नहीं हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।