सर्किट हाउस में नोडल अफसर करते रहे बैठक, कार्यालय में अवर अभियंताओं ने लगाए नारे
Moradabad News - मुरादाबाद में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी के खिलाफ अवर अभियन्ताओं का धरना प्रदर्शन आठवें दिन भी जारी है। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन तेज किया...

मुरादाबाद। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी के खिलाफ आठवें दिन भी अवर अभियन्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी रहा, जबकि शासन की ओर से नामित नोडल अफसर और लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष एमसी शर्मा दौरे पर यहां आए हैं। शनिवार को नोडल अधिकारी ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। उधर, सिविल लाइंस क्षेत्र के कार्यालय में अवर अभियंता नारेबाजी करते रहे। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के सदस्यों का आरोप है कि अधिशासी अभियन्ता हठधर्मी हैं। 28 अप्रैल से आंदोलन और तेज किया जाएगा। अब अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय परिसर में धरना होगा। प्रदर्शन में संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष अमित तेजान, जनपद अध्यक्ष नवीन कमल, जनपद सचिव प्रवीन कुमार,कलीम अख्तर, राजीव कुमार समेत तमाम अवर अभियन्ता एकजुट रहे। उधर, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने चेताया कि जरूरत हुई तो अन्य कर्मचारी संगठनों की मदद से बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा। इस प्रकरण में मोबाइल पर प्रयास के बाद अधिकारी का पक्ष ज्ञात नहीं हो सका। संगठन के विशाल आजाद का कहना है कि मांगें नहीं माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।