Report against the Mukhya sevika without taking election duty रामपुर में चुनाव ड्यूटी न लेने पर मुख्य सेविका के खिलाफ रिपोर्ट, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsReport against the Mukhya sevika without taking election duty

रामपुर में चुनाव ड्यूटी न लेने पर मुख्य सेविका के खिलाफ रिपोर्ट

Moradabad News - चुनाव ड्यूटी न लेने और प्रशिक्षण से गायब रहे कर्मचारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। सिविल लाइंस को तवाली में महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की मुख्य...

हिन्दुस्तान टीम मुरादाबादFri, 12 April 2019 11:28 AM
share Share
Follow Us on
रामपुर में चुनाव ड्यूटी न लेने पर मुख्य सेविका के खिलाफ रिपोर्ट

चुनाव ड्यूटी न लेने और प्रशिक्षण से गायब रहे कर्मचारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। सिविल लाइंस को तवाली में महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की मुख्य सेविका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

जनपद में चुनाव की तैयारियां जोरो पर हैं। तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए समस्त विभागों के कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है, लेकिन कुछ कर्मचारी आनाकानी कर रहे हैं। वे ड्यटी से बचना चाहते हैं। महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की सुपरवाइजर मंजू मिश्रा ने ड्यूटी लेने से इंकार कर था। इस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने नोटिस जारी किया था, फिर भी सुपरवाइजर ने ड्यूटी नहीं ली। साथ ही वह छुट्टी का प्रार्थनापत्र देकर चली गई थी। प्रशिक्षण में भी नहीं पहुंची। इस पर जिलाधिकारी के आदेश पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मंजू मिश्रा शाहबाद परियोजना में तैनात है, जिसके खिलाफ सीडीपीओ जितेन्द्र जायसवाल ने सिविल लाइंस कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ऐसे और भी कर्मचारी हैं, जिन पर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।