TMU s Internal Hackathon Concludes with Clara Team Winning टीएमयू इंटर्नल हैकाथॉन में क्लैरा टीम बनी विजेता, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTMU s Internal Hackathon Concludes with Clara Team Winning

टीएमयू इंटर्नल हैकाथॉन में क्लैरा टीम बनी विजेता

Moradabad News - टीएमयू के कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज एंड इनफारमेशन टेक्नोलॉजी में आयोजित दो दिनी इंटर्नल हैकाथॉन का समापन हुआ। विजेता टीम क्लैरा रही, जिसने एआई-आधारित परीक्षा तैयारी सहायक पर काम किया। द्वितीय स्थान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 25 March 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
टीएमयू इंटर्नल हैकाथॉन में क्लैरा टीम बनी विजेता

टीएमयू के कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज एंड इनफारमेशन टेक्नोलॉजी (सीसीएसआईटी) में एमसीए विभाग की ओर से आयोजित दो दिनी इंटर्नल हैकाथॉन का समापन हो गया। इसमें बीटेक आईबीएम के स्टूडेंट्स शाश्वत मल्होत्रा, प्रणय कोचर, संयम जैन और बीटेक एआई की दीक्षा जैन, अनुभव जैन, अदिति भारद्वाज की टीम क्लैरा विजेता रही। बीसीए के स्टूडेंट्स ललित कुमार, मो. अली, नितिन कुमार और कृष्णा शर्मा की टीम क्लैंक्स को द्वितीय जबकि बीटेक-सीएसई के आशुतोष कुमार, मो. फैज, अनमोल रजनीश, संयम जैन, आनंद कुमार, आदर्श कुमार की टीम बाइनरी बीस्ट तृतीय स्थान पर रही। क्लैरा टीम ने समस्या कथन-एआई-आधारित परीक्षा तैयारी सहायक को हल किया। फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी और सीसीएसआईटी के एचओडी डॉ. शंभू भारद्वाज ने विजेता टीमों को ट्रॉफी और विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। फाइनल राउंड के निर्णायक मंडल में प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. अशोक कुमार और डॉ. गुलिस्ता खान शामिल रहे। इंटर्नल हैकाथॉन में कुल 49 टीमों ने प्रतिभाग किया। इंटर्नल हैकाथॉन में विकास देशवाल, विकास कुच्छल, यश जैन, अरिहंत जैन, वत्सल नेगी, आर्यन जैन, ट्विंकल जैन, कनिष्का जैन, सोनू सैनी, नैंसी श्रीवास्तव, हर्षित बिष्ट, आदित्य कटारिया, आदित्य जैन, संयम चौधरी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।