जाम से हर दिन जूझ रहे हैं लोग,बढ़ रहा लोगों का गुस्सा
Moradabad News - ठाकुरद्वारा नगर के मुख्य बाजार और हाईवे पर जगह-जगह जाम की समस्या से लोग परेशान हैं। पुलिस ने त्योहारों के चलते बाजारों में बड़े वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया है, लेकिन हाथ ठेला वाले जाम बढ़ा रहे हैं।...

नगर के मुख्य बाजार से लेकर हाईवे तक जगह- जगह लगने वाले जाम से हर दिन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। त्योहारों के चलते पुलिस ने नगर में मुख्य स्थानों पर बेरीकेडिंग लगाकर बाजारों में बड़े वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया है। फिर भी हाथ ठेला वाले गली कूंचों से निकल कर बाजार में पहुंचकर ठेले बेतरतीब खड़े कर देते हैं। जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। वहीं ठाकुरद्वारा- स्योहारा मार्ग पर जसपुर और रतूपुरा मोड़ पर पुलिया निर्माण के कारण आए दिन राहगीर जाम में फंस जाते हैं, जिसके चलते राहगीरों और स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर नगर के कमालपुरी चौराहे से होकर पर्यटक बड़ी संख्या में मुरादाबाद की दिशा में जाते हैं, जिससे यहां प्रतिदिन जाम लगता है। जाम के कारण लोगों को हर दिन इन स्थानों पर जूझने को मजबूर होना पड़ता है।
फोटो 3,4 सुरजन नगर रोड पर लगा जाम
5 वसीम अहमद
6 शाहफेज
7 लेखराज
8 रईस खान
सुरजन नगर रोड पर पुलिया निर्माण से तीन जगह लगता है जाम, छुटकारा दिलाने की मांग
ठाकुरद्वारा।
फोर लेन हाइवे निर्माण के चलते सुरजन नगर- शरीफनगर रोड पर नगर में तीन स्थानों पर पुलिया पर यातायात बंद कर बाईपास से वाहन गुजारे जा रहे हैं ,जिससे इन तीनों ही स्थानों पर लगातार जाम लगा रहता है। क्षेत्र के लोगों ने इस समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग की है। सुरजननगर शरीफनगर रोड पर नगर के रतुपुरा चौराहा, जसपुर चौराहा, रामनगर की पुलिया सहित कई स्थानों पर मुख्य मार्ग की पुलिया को बंद कर ट्रैफिक को बाईपास मार्ग से निकाला जा रहा है, इससे पूरे दिन इन स्थानों पर जाम लगा रहता है।
इंसेट फोटो 5 वसीम अहमद
ठाकुरद्वारा।
ठाकुरद्वारा आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है। जाम में फंस कर कई घंटा का समय बर्बाद हो जाता है। बाईपास की चौड़ाई बढ़ा कर जाम लगने से रोका जाए।
वसीम अहमद, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष,ठाकुरद्वारा
इंसेट फोटो 6 शाहफेज
ठाकुरद्वारा।
बड़ी संख्या में व्यापारी छात्र-छात्रा में सुरजन नगर शरीफ नगर क्षेत्र से तहसील मुख्यालय आते हैं, ये जाम में फंस कर क्लास में समय से नहीं पहुंच पाते हैं।
शाहफेज अंसारी, शिक्षक,ठाकुरद्वारा
इंसेट फोटो 7,लेखराज
ठाकुरद्वारा।
सुरजन नगर शरीफ नगर क्षेत्र से काफी बड़ी संख्या में ग्राहक सामान खरीदने के लिए आते हैं जो जाम में फंस कर इतना दुखी हो जाते हैं की ठाकुरद्वारा आने से तौबा करके उत्तराखंड के जसपुर की दिशा में चले जाते हैं। जाम की वजह से ठाकुरद्वारा के व्यापार पर बहुत खराब प्रभाव पड़ रहा है।
लेखराज सिंह, प्रधान एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ,ठाकुरद्वारा
इंसेट
फोटो 8,रईस खान
ठाकुरद्वारा ।
सुरजन नगर रोड से राघुवाला और रोड जुड़ जाता है। इसी रोड से होकर मलपुरा, सन्यासी वाला जाते हैं। इस रोड पर लगातार लग रहे जाम की वजह से सभी लोग दुखी हैं। तत्काल जाम की समस्या से छुटकारा मिलना चाहिए।
रईस खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, व्यापार मंडल,ठाकुरद्वारा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।