Government Pensioners Welfare Organization Holds 32nd Biannual Convention पेंशनर्स बोले, चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों में दी जाए आयकर की छूट, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsGovernment Pensioners Welfare Organization Holds 32nd Biannual Convention

पेंशनर्स बोले, चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों में दी जाए आयकर की छूट

Muzaffar-nagar News - पेंशनर्स बोले, चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों में दी जाए आयकर की छूट

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 27 April 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
पेंशनर्स बोले, चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों में दी जाए आयकर की छूट

रविवार को जिला पंचायत के सभागार में गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के 32वें द्विवार्षिक महाधिवेशन का आयोजन किया गया। जिसमें पेंशनर्स परिवार सहित एवं पड़ोसी जनपद मेरठ, बागपत, शामली, सहारनपुर एवं रूड़की के विभिन्न पेंशनर्स संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। अध्यक्ष इंजी. बीआर शर्मा के द्वारा अध्यक्षता और महामंत्री इंजी. डीके गुप्ता एवं उपाध्यक्ष इंजी. उमेश चन्द्र वर्मा के द्वारा संचालन किया गया। सभा के अन्त में पहलगाव के जघन्य हत्याकाण्ड में शहीद हुए सभी शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री देव अग्रवाल ने पंशनर्स की स्थानीय स्तर की समस्याओं का तत्काल निदान करने हेतु जनपद के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन स्तर की समस्याओं के निदान के लिए वे शीघ्र ही शासन स्तर पर वार्ता कर समस्याओं का निदान करने का पूरा प्रयास करेंगे। स्थानीय एवं शासन स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए राज्यमंत्री को मांग पत्र दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से मांग की गयी कि सभी पेंशनर्स को चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों में आयकर से पूर्ण छूट दी जाए। महंगाई राहत प्रदेश सरकार के कर्मचारियों की भांति एक ही आदेश में घोषित की जाए। एक ही तिथि से सरकारी कर्मचारी एवं पेंशनर्स को इस राहत का लाभ देना सुनिश्चित किया जाये। 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक रोकी गयी महंगाई राहत का तत्काल भुगतान कराया जाये। पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाए। महाधिवेशन में महिलाओं को उनकी आय बढाने हेतु 11 सिलाई मशीन देकर उनकी सहायता की गयी। इस दौरान शिव शंकर दुबे, आरके सिंह, वेद प्रकाश सिंघाल, करण सिंह, बीबी गुप्ता, विजय मित्तल, बीबी शर्मा, एसके गुप्ता, गजपाल शर्मा, प्रेमचंद, योगेन्द्र शर्मा, रविन्द्र नागर आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।