Muzaffarnagar Police reached on the information of horror killing dead body burnt in pyre मुजफ्फरनगर : हॉरर किलिंग की सूचना पर पुलिस पहुंची, चिता में जलता मिला शव, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMuzaffarnagar Police reached on the information of horror killing dead body burnt in pyre

मुजफ्फरनगर : हॉरर किलिंग की सूचना पर पुलिस पहुंची, चिता में जलता मिला शव

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर : हॉरर किलिंग की सूचना पर पुलिस पहुंची, चिता में जलता मिला शव

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 19 Oct 2020 03:41 AM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरनगर :  हॉरर किलिंग की सूचना पर पुलिस पहुंची, चिता में जलता मिला शव

थाना क्षेत्र के गांव सैदपुरा खुर्द मे हॉरर किलिंग की सूचना पर जब पुलिस गांव के श्मशान घाट पर पहुंची तो वहां पर नव युवती का शव चिता में जलता मिला उसके पास कोई परिजन पुलिस को नहीं मिला। गांव में पूछताछ करने गई पुलिस को मृतका के घर पर केवल 2 महिलाएं मिली जबकि सभी लोग गायब मिले।

तितावी थाना क्षेत्र के गांव सैदपुरा खुर्द में युवती की हॉरर किलिंग में हत्या की सूचना किसी ग्रामीण ने पुलिस को दी। तितावी थाना प्रभारी के अनुसार तितावी पुलिस को सूचना मिली कि गांव मे एक लड़की के पिता ने अपनी पुत्री इसलिए गला दबाकर हत्या कर दी कि लड़की का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके भनक लड़की के पिता को लगी तो उसने लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी । जब चुपचाप अंतिम संस्कार करने मृतका के शव को शमशान ले गए तो इसके बाद किसी ने तितावी पुलिस को हॉरर किलिंग की सूचना दी। सूचना मिलने पर तितावी पुलिस बताये गये व्यक्ति के घर पर पहुंची लेकिन घर पर कोई नही मिला। जिसके बाद तितावी पुलिस गांव के श्मशान घाट पर पहुंची तो चिता में जलता हुआ जो मिला लेकिन जलते शव के पास कोई व्यक्ति नहीं था। जब पुलिस ने शव की स्थिति को देखा तब तक शो पूरी तरह जल चुका था। मौके पर लड़की का कोई भी परिवार का युवक नही मिला। तितावी थाना प्रभारी कपिल देव सिंह का कहना है पुलिस सुबह को मामले की जांच करेगी कि युवती की मौत कैसे हुई। समाचार लिखे जाने तक तितावी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ श्मशान घाट पर मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।