Staged a protest at Titavi police station demanding arrest गिरफ्तारी की मांग को लेकर तितावी थाने पर दिया धरना , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsStaged a protest at Titavi police station demanding arrest

गिरफ्तारी की मांग को लेकर तितावी थाने पर दिया धरना

Muzaffar-nagar News - गिरफ्तारी की मांग को लेकर तितावी थाने पर दिया धरना

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 20 May 2021 09:01 PM
share Share
Follow Us on
गिरफ्तारी की मांग को लेकर तितावी थाने पर दिया धरना

तितावी थाना क्षेत्र के गांव पीपलशाह में कश्यप समाज व ठाकुर पक्ष के बीच खाद की बुग्गी निकालने को लेकर हुए सघर्ष में गुरुवार को कश्यप समाज के लोगों ने थाने पर धरना दिया। उन्होंने दूसरे पक्ष की गिरफ्तारी व धारा 307 बढाने की मांग की।

दो दिन पूर्व गांव पीपलशाह में खेत से खाद की बुग्गी निकालने को लेकर कश्यप समाज व ठाकुर समाज के लोगों के बीच संघर्ष हो गया था। जबरदस्त मारपीट में दोनों पक्षो के कई लोग घायल हुए थे। कश्यप समाज से राकेश, रोशन व सचिन को गंभीर हालत में मेरठ रैफर किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। गुरुवार को कश्यप समाज के सैकडों लोग तितावी थाने पर पहुंच गए। उन्होंने थाने पर धरना देते हुए कहा कि पुलिस ने दूसरे पक्ष के लोगों की गिरफ्तारीं नहीं की और न ही गंभीर चोट आने पर धारा 307 लगायी है। पुलिस ने धरना दे रहे लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि मैडिकल के आधार पर धारा बढा दी जाएगी। मैडिकल के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।