Fast Education Center Celebrates Selection of Eight Students to Navodaya School नवोदय विद्यालय में आठ मेधावियों का चयन, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsFast Education Center Celebrates Selection of Eight Students to Navodaya School

नवोदय विद्यालय में आठ मेधावियों का चयन

Orai News - उरई के अजनारी रोड पर स्थित फास्ट एजुकेशन सेंटर ने आठ विद्यार्थियों का नवोदय स्कूल में चयन होने पर समारोह आयोजित किया। टीचरों के सहयोग और बच्चों की मेहनत से यह सफलता मिली। सभी चयनित विद्यार्थियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 27 March 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
नवोदय विद्यालय में आठ मेधावियों का चयन

उरई। शहर के अजनारी रोड पर संचालित फास्ट एजुकेशन सेंटर बच्चों को शिक्षा का बेहतर माहौल प्रदान करने में खरा उतर रहा है। इसी क्रम में इस बार सेंटर के आठ विद्यार्थियों का नवोदय स्कूल में सिलेक्शन हुआ है। टीचरों के अच्छे माहौल के साथ बच्चों की कड़ी मेहनत, लगन से सफलता मिली है। बुधवार को फास्ट एजुकेशन सेंटर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय में चयनित सभी आठ विद्यार्थियों में सौम्या भारती, तनिष भारती, हर्ष, बॉबी, अंश गौतम, रनवीर, श्रृष्टि और मृदुल को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर उत्साहबर्धन किया और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान संस्था के चेयरमेन प्रेम कुमार पांचाल, डायरेक्टर राघवेंद्र सर ने बताया 13 में से 8 बच्चों ने परीक्षा पास कर ली है। नवोदय व सैनिक की परीक्षा की तैयारी के लिए ही सेंटर का संचालन िकया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।