Fire Damages Transformer in Kalpi s Ramganj Neighborhood Citizens Urged to Avoid Littering कूड़े में लगी आग की चपेट में आया विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsFire Damages Transformer in Kalpi s Ramganj Neighborhood Citizens Urged to Avoid Littering

कूड़े में लगी आग की चपेट में आया विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर

Orai News - कालपी के मोहल्ला रामगंज में कूड़े में लगी आग से विद्युत ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। विद्युत विभाग के अभियंता जितेंद्र कुमार ने नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रांसफार्मर के पास कचरा न फेंके और आग...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 27 April 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
कूड़े में लगी आग की चपेट में आया विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर

कालपी, संवाददाता। स्थानीय नगर के मोहल्ला रामगंज में कूड़े में लगी आग की चपेट से विद्युत का ट्रांसफार्मर छतिग्रस्त हो गया। विभागीय अभियंता जितेंद्र कुमार ने ट्रांसफार्मरों के नजदीक कूड़ा कचरा न फेंकने के लिए नागरिकों को नसीहत दी है। विद्युत विभाग के अवर अभियंता जितेन कुमार ने बताया कि मोहल्ला रामगंज कस्बा कालपी के सार्वजनिक स्थान में विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर स्थापित है। इसी के नजदीक फैले कूड़ा कचरा में आग सुलगने लगी। आग की चपेट में आकर के सार्वजनिक स्थान में स्थापित ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर का मरम्मत का कार्य चल रहा है। विद्युत विभाग ने नागरिकों से अपील किया है कि ट्रांसफार्मर के आसपास पूरा कचरा न फेंके तथा आग से बचाव रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।