17 साल की लड़की की हत्या, दुष्कर्म में नाकाम होने पर उतारा मौत के घाट
पीलीभीत जिले के थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम विधिपुर निवासी एक युवक ने पुलिस को सोमवार रात एक बजे सूचना दी। उसने बताया कि सोमवार रात उनकी 17 वर्षीय पुत्री घर पर सो रही थी। वह मानसिक रूप से...

पीलीभीत जिले के थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम विधिपुर निवासी एक युवक ने पुलिस को सोमवार रात एक बजे सूचना दी। उसने बताया कि सोमवार रात उनकी 17 वर्षीय पुत्री घर पर सो रही थी। वह मानसिक रूप से कमजोर है। रात गांव का ही एक 35 वर्षीय युवक घर पर आया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। उनकी पुत्री ने शोर मचाया तो परिजन मौके पर पहुंचे। इस पर आरोपी वहां से भाग गया। जब वह वापस अपनी पुत्री के पास आए तो उनकी पुत्री की मौत हो चुकी थी।
परिजनों ने गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई है।सूचना पर सीओ सिटी वीरेंद्र विक्रम, इंस्पेक्टर गजरौला मदन मोहन चतुर्वेदी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। सीओ सिटी वीरेंद्र विक्रम ने बताया कि शव के प्रारंभिक मुआयने के दौरान किसी प्रकार की कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस इस मामले में कई तथ्यों पर जांच कर रही है। परिजनों की ओर से अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही आई आर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।