Completion of 8-Day Bank Sakhi Training for Women in Baroda बैंक सखी प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान किए गए प्रमाणपत्र , Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsCompletion of 8-Day Bank Sakhi Training for Women in Baroda

बैंक सखी प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान किए गए प्रमाणपत्र

Pilibhit News - बड़ौदा स्वरोजगार विकास सस्थान (आरसेटी) द्वारा आयोजित आठ दिवसीय बैंक सखी प्रशिक्षण का समापन हुआ, जिसमें 26 महिलाओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि लाल चन्द्र ने बैंकिंग कार्यप्रणाली अपनाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 27 April 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
बैंक सखी प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान किए गए प्रमाणपत्र

बड़ौदा स्वरोजगार विकास सस्थान (आरसेटी) की ओर से आठ दिवसीय बैंक सखी प्रशिक्षण का समापन हो गया, जिसमें प्रशिक्ष्णाार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट मिशन मेनेजर लाल चन्द्र ने आर्थिकी मजबूत करने के लिए बैंकिंग कार्यप्रणाली अपनाने की सलाह दी। प्रशिक्षण में 26 महिलाओं ने भाग लिया। ब्लाक मिशन मैनेजर नसीम अहमद ने प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रशिक्षण में महिलाओं को बैंकिंग की जानकारी दी गई। इसके अलावा साइबर क्राइम, सरकारी योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, समय प्रबंधन और स्वरोजगार के बारे में बताया। प्रशिक्षण में सात ब्लॉक की 26 महिलाओं ने हिस्सा लिया। मास्टर ट्रेनर राजेश श्रीवास्तव ने बैंकिंग की जानकारी दी। इस मौके पर संस्थान के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अभिनव सहगल एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।