SP Avinash Pandey Transferred Abhishek Yadav Appointed New Police Chief of Pilibhit अविनाश का स्थानांतरण,अभिषेक को जिले की कमान, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSP Avinash Pandey Transferred Abhishek Yadav Appointed New Police Chief of Pilibhit

अविनाश का स्थानांतरण,अभिषेक को जिले की कमान

Pilibhit News - एसपी अविनाश पाण्डेय का स्थानांतरण हो गया है। उनके स्थान पर अभिषेक यादव को पीलीभीत का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। अविनाश पाण्डेय का कार्यकाल 14 माह सफल रहा, जिसमें उन्होंने तीन खालिस्तानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 23 April 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
अविनाश का स्थानांतरण,अभिषेक को जिले की कमान

एसपी अविनाश पाण्डेय का जिले से स्थानांतरण हो गया है। उनके स्थान पर पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अभिषेक यादव की जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती की गई है। एसपी अविनाश पांडे का जिले में 14 माह तक सफल कार्यकाल रहा। तीन खालिस्तानी आतंकियों के मारे जाने और आइलेट्स संचालकों पर कार्रवाई को लेकर एसपी ने जनता का विश्वास जीत लिया था। एसपी अभिषेक यादव के शुक्रवार को पीलीभीत आने की संभावना जताई जा रही है। एसपी अविनाश पाण्डेय ने वर्ष 2024 में 24 फरवरी को ही जिले का कार्यभार संभाला था। एसपी के आगमन के समय पूरनपुर में किराना व्यापारी सुनील गुप्ता के यहां पड़ी डकैती काफी चर्चा में थी। जिसका एसपी ने खुलासा कर दिया था। एसपी अविनाश पांडेय के कार्यकाल में तीन खालिस्तानी आंतकियों का खात्मा सबसे बड़ी उपलब्धि रही है। इसके बाद विदेश भेजने के मामले में ठगी के शिकार लोगों की मदद को लेकर उनके द्वारा चलाया गया अभियान विशेष चर्चा में रहा। जिसमें ठगी पीड़ित परिवारों को काफी लाभ मिला। इस मामले में जिले में लगभग 140 मुकदमे एसपी के आदेश पर दर्ज कराए गए थे। शासन ने उन्हें बीती रात यहां से हटा दिया था। उनको लखनऊ में एसएसएफ एक वाहिनी में सेनानायक पद पर भेजा गया है। उनके स्थान पर प्रयागराज रेलवे के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव को पीलीभीत का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। अभिषेक यादव इससे पूर्व मुजफ्फरनगर और मथुरा में भी बतौर एसपी तैनात रह चुके हैं। वह वर्ष 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।