Tiger Attack Investigation Team Finds No Evidence in Sonu s Injury Case टीमें को नहीं मिले बाघ के हमले के सुबूत, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTiger Attack Investigation Team Finds No Evidence in Sonu s Injury Case

टीमें को नहीं मिले बाघ के हमले के सुबूत

Pilibhit News - सात सदस्यीय टीम ने बाघ के हमले के मामले की जांच की, लेकिन कोई सबूत नहीं मिला। सोनू, जो घायल हुआ था, ने कहा था कि उसे बाघ ने खेत में हमला किया। जांच के दौरान बाघ के पगचिन्ह नहीं मिले और जिस खेत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 23 April 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
टीमें को नहीं मिले बाघ के हमले के सुबूत

बाघ के हमले से घायल हुए युवक के मामले में सात सदस्यीय टीम ने मौके पर जाकर जांच पडताल की। इस दौरान वहां पर ऐसा कोई सबूत सामने नहीं आ पाया। ऐसे में वनाधिकारी घटना को संदिग्ध मान रहे हैं। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर के रहने वाले सोनू पुत्र गंगाराम को परिजन सोमवार रात लगभग नौ बजे साीएचसी लेकर पहंचे। सोने के दाहिने पैर में जख्म थे। सोनू ने खेत में बाघ का हमला होने की बात कही थी। मंगलवार को मैलानी रेंज की वन टीम मौके पर जांच करने पहुंची। इस दौरान वहां आस पास में बाघ के पगचिन्ह नहीं मिले। इसके अलावा जिस खेत में गेहू की कटाई होने की बात बताई गई उसमें कई दिन पहले ही गेहूं कट गया था। इससे वन विभाग को बाघ के हमले की घटना पर संदेह है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।