पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस से कटकर ग्रामीण की मौत
Pilibhit News - पीलीभीत-टनकपुर रेलखंड पर बरहा रेलवे क्रॉसिंग के पास पूर्णागिरर जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 50 वर्षीय ओमप्रकाश की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां...

पीलीभीत-टनकपुर रेलखंड पर बरहा रेलवे क्रॉसिंग के पास पूर्णागिरर जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गई। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवक की मौत के बाद परिजन बेहाल हैं। दिल्ली से पीलीभीत होते हुए टनकपुर जाने वाली दिल्ली-टनकपुर पूर्णागिरी जन शताब्दी एक्सप्रेस रविवार सुबह जैसे ही पीलीभीत जंक्शन के करीब पड़ने वाले बरहा रेलवे फाटक के समीप पहुंची। तभी एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसमें उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। उसकी पहचान थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के श्रीराम कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र भजनलाल के रूप में हुई। हादसे की सूचना परिजन पहुंच गए। परिजन उसको एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल में चेकअप के बाद डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने जीआरपी को पूरे मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे जीआरपी के उपनिरीक्षक बृजेश कुमार ने जिला अस्पताल मोर्चरी पर पहुंचकर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।