Village Clash Man Attacked with Weapon During Wedding Feast in Sungharhi बंका मारकर मां-बेटे को किया घायल, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsVillage Clash Man Attacked with Weapon During Wedding Feast in Sungharhi

बंका मारकर मां-बेटे को किया घायल

Pilibhit News - ग्राम बेहरीखेड़ा के राजेश ने पुलिस को बताया कि वह एक विवाह समारोह में खाना बनाने गया था। वहां पुरानी रंजिश के चलते कांता प्रसाद और उसके पुत्र महेश ने उस पर बंके से हमला कर दिया। राजेश और उसकी मां घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 27 April 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
बंका मारकर मां-बेटे को किया घायल

थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम बेहरीखेड़ा निवासी राजेश पुत्र गोदन लाल ने थाना सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि वह गांव के रामपाल की पुत्री के विवाह में खाना बनाने गया था। वहां कांता प्रसाद और उसके पुत्र महेश ने पुरानी रंजिश को लेकर उसके उपर बंके से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। किसी तरह वह भागकर अपने घर पहुंचा। जिसके बाद आरोपी घर में घुस आए। आरोपियों ने उसकी मां के हाथ में भी बंका मार दिया। जिससे वह भी घायल हो गई। उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना 17 अप्रैल की रात 11 बजे की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।