सड़क हादसों में सात लोग घायल
Pratapgarh-kunda News - कुंडा के लरु बैसन का पुरवा गांव में नन्हेंलाल की पत्नी रानी देवी बाइक से गिरकर घायल हो गईं। अन्य दुर्घटनाओं में राम प्रताप, अमरनाथ, सुरेश कुमार, रोहित कुमार, अनिल दुबे, कल्लू पटेल और अंकित सिंह घायल...

कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के लरु बैसन का पुरवा गांव निवासी नन्हेंलाल की 65 वर्षीय पत्नी रानी देवी परिवार के एक व्यक्ति के साथ बाइक से जा रही थी। बाइक उछलने पर वह सड़क पर गिरकर घायल हो गईं। अन्य दुर्घटनाओं में हथिगवां थाना क्षेत्र के मोहददीनगर गांव निवासी 68 वर्षीय राम प्रताप,चैनी का पुरवा के 70 वर्षीय अमरनाथ, मानिकपुर अल्लौपुर बुखारी क रघुबीर का 25 वर्षीय बेटा सुरेश कुमार, बाबूगंज बाजार के बाबूलाल का 24 वर्षीय बेटा रोहित कुमार, खेमीपुर के 44 वर्षीय अनिल दुबे, अनखोरिया के 40 वर्षीय कल्लू पटेल, लालगंज अझारा इलाके के बीरसिंहपुर निवासी वीरेन्द्र बहादुर का 22 वर्षीय बेटा अंकित सिंह वाहन की टक्कर से घायल हो गया।
सभी को सीएचसी कुंडा लाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।