जेल में लीगल एड क्लीनिक का जीर्णोद्धार
Pratapgarh-kunda News - जिला जेल में लीगल एड क्लीनिक का जीर्णोद्धार होने के बाद बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जेल में लीगल एड क्लीनिक का जीर्णोद्धार ह

प्रतापगढ़, संवाददाता। जिला जेल में लीगल एड क्लीनिक का जीर्णोद्धार होने के बाद बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला-सत्र न्यायाधीश सुमित पंवार ने उद्घाटन किया। यहां काउंसिल से बंदियों को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी देने के साथ गरीबों को विधिक सहायता प्रदान की जाती है। इस मौके पर जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी, जेलर अजय कुमार सिंह, डिप्टी जेलर आफताब अहमद अंसारी, महावीर यादव, अभय प्रताप सिंह, ज्योति शुक्ला, रजनी गुप्ता आदि मौजूद रहे। बाद में अपर जिलाजज ने जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी को 4-स्टार रेटिंग ईट राइट कैंपस सर्टीफिकेट दिया। यह सर्टीफिकेट फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन और एजेंसी की संयुक्त की ओर से कारागार की भोजन व्यवस्था का प्री-ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर दिया गया।
2023-24 में कारागार को 3-स्टार रेटिंग प्राप्त थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।