Automatic Signaling System Installed on Naini-Manikpur Section to Enhance Train Operations स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली लागू, ट्रेनों का संचालन सुगम, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAutomatic Signaling System Installed on Naini-Manikpur Section to Enhance Train Operations

स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली लागू, ट्रेनों का संचालन सुगम

Prayagraj News - उत्तर मध्य रेलवे की प्रयागराज परियोजना इकाई ने नैनी-मानिकपुर रेलखंड के जसरा-मदरहा-लोहगरा सेक्शन में स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली स्थापित की है। यह प्रणाली ट्रेनों के संचालन को सुरक्षित और सुगम बनाएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 27 May 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली लागू, ट्रेनों का संचालन सुगम

ट्रेनों के परिचालन को और अधिक सुगम एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से उत्तर मध्य रेलवे की परियोजना इकाई प्रयागराज ने नैनी-मानिकपुर रेलखंड के जसरा-मदरहा-लोहगरा सेक्शन में स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली स्थापित की है। यह खंड उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग पर स्थित है, जिस पर कोलकाता–मुंबई सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार से पश्चिम और दक्षिण भारत तक जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनें संचालित होती हैं। मालगाड़ियां भी इसी मार्ग से गुजरती हैं। लगभग 12.1 किलोमीटर लंबे इस सेक्शन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग का कार्य निर्धारित ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। इस प्रणाली की मदद से एक ही लाइन पर एक ही दिशा में एक से अधिक ट्रेनों का संचालन संभव हो सकेगा।

इससे पहले मार्च 2025 में लिंक जंक्शन–इरादतगंज–जसरा खंड (14.05 किमी) पर भी स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली लागू की गई थी, जिससे नैनी–मानिकपुर मार्ग की परिचालन क्षमता को और बल मिला। इस महत्वपूर्ण कार्य को उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी के मार्गदर्शन में, प्रधान मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर सतेंद्र कुमार के निर्देशन में संपन्न किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।