Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsBike Rider Attacked by Car Thugs in Puramufti Area FIR Filed
कार से दूध व्यवसायी को मारी टक्कर, असलहा लेकर दौड़ाया
Prayagraj News - पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में बाइक सवार दूधिए को कार सवार युवकों ने टक्कर मार दी। इसके बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने छह युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित मो. मोनिश ने बताया कि कार सवार उसे...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 11 Sep 2024 06:49 PM

पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में बाइक सवार दूधिए को कार सवार युवकों ने टक्कर मार दी। इसके बाद उसे असलहा लेकर दौड़ा लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अरकम, सफवान, जिसान, अतहर, अजहर, रिहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मंदरमोड़ असरौली निवासी मो. मोनिश ने पुलिस को बताया कि वह बाइक से दूध बांटने के लिए निकला था। कार से कुछ लोग उसका पीछा कर रहे थे। भगवतपुर केडी स्कूल वाली गली के पास कार सवारों ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। आरोपी रायफल, हाकी डंडा लेकर दौड़ा लिए। उसने किसी तरह जान बचाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।