Ex-servicemen to Aid Civilian Safety in Emergencies Army Officials संकट में पूर्व सैनिक नागरिकों की सुरक्षा में करें सहयोग, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsEx-servicemen to Aid Civilian Safety in Emergencies Army Officials

संकट में पूर्व सैनिक नागरिकों की सुरक्षा में करें सहयोग

Prayagraj News - प्रयागराज में एक बैठक में सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूर्व सैनिकों को बताया कि वे आपात स्थिति में आम नागरिकों की सुरक्षा में मदद कर सकते हैं। मेजर जनरल राजेश भट ने कहा कि पूर्व सैनिकों के पास...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 14 May 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
संकट में पूर्व सैनिक नागरिकों की सुरक्षा में करें सहयोग

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। विशेष परिस्थिति में पूर्व सैनिक भी सहयोग कर सकते हैं। पूर्व सैनिकों के पास हर तरह का अनुभव है। इसी अनुभव को आम नागरिकों की सुरक्षा में इस्तेमाल कर सकते हैं। खासकर युद्ध के समय पूर्व सनिकों की भूमिका अहम जाएगी। ये बातें सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूर्व सैनिकों के साथ बैठक में कही। नई छावनी स्थित सब एरिया कमाांडर कार्यालय में बुधवार को आयोजित बैठक में मेजर जनरल राजेश भट और सब एरिया कमांडल ब्रिगेडियर रूबी कपूर ने पूर्व सैनिकों के साथ आपात परिस्थितियों में मदद के सिलसिले में बैठक की। दोनों अधिकारियों ने पूर्व सैनिकों को बताया कि आपात स्थिति में आम नागरिकों की कैसे मदद कर सकते हैं।

मेजर जनरल ने कहा कि पूर्व सैनिकों को अलग-अलग कामों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार सेवा दे सकते हैं। लोगों को जागरूक कर सकते हैं। बैठक में भाग लेने के बाद पूर्व सूबेदार बीएम प्रसाद ने बताया कि आपातकाल की स्थिति में पूर्व सैनिकों की मदद लेने को लेकर जिलाधिकारी से भी बात करेंगे। बैठक में पूर्व सैनिकों के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।