सिविल लाइंस बस स्टेशन के पास अवैध सवारी भरने वालों को खदेड़ा
Prayagraj News - प्रयागराज के सिविल लाइंस बस स्टेशन के पास अवैध ट्रेवलर और प्राइवेट कारों द्वारा सवारी भरने की सूचना पर कार्रवाई की गई। बस स्टेशन की टीम ने सभी गाड़ियों को हटाया और भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर कड़ी...
प्रयागराज। सिविल लाइंस बस स्टेशन के पास स्थित टूरिस्ट बंगला के समीप अवैध रूप से खड़ी ट्रेवलर और कई प्राइवेट कार-टैक्सी द्वारा वाराणसी और लखनऊ के लिए सवारियां भरी जा रही थीं। सूचना मिलते ही सिविल लाइन बस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और बलपूर्वक सभी गाड़ियों को हटाया गया। प्राइवेट हांकर बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थल पर यात्रियों को बैठाकर अनाधिकृत रूप से संचालन कर रहे थे, जिससे न केवल विभागीय आय प्रभावित हो रही थी, बल्कि बस स्टेशन के समीप अव्यवस्था भी फैल रही थी। टीम की कार्रवाई से हड़कंप मच गया और अवैध रूप से खड़े वाहन चालक तुरंत वहां से भाग निकले। सिविल लाइंस रोडवेज कर्मचारियों ने स्पष्ट किया गया कि भविष्य में दोबारा ऐसी गतिविधियां पाई गईं तो संबंधित वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और चालान के साथ जब्ती की प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी। रोडवेज प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई को स्थानीय यात्रियों और बस स्टाफ ने सराहा और मांग की कि इस तरह की नियमित निगरानी से बस स्टेशन के आसपास की व्यवस्था बेहतर बनी रह सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।