Importance of Reading and Listening for Personal Growth Manoj Kumar at Allahabad University अच्छा लिखने के लिए पढ़ना आवश्यक: मनोज कुमार , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsImportance of Reading and Listening for Personal Growth Manoj Kumar at Allahabad University

अच्छा लिखने के लिए पढ़ना आवश्यक: मनोज कुमार

Prayagraj News - प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में मनोज कुमार ने कहा कि अच्छा लिखने और बोलने के लिए अच्छा पढ़ना और सुनना जरूरी है। उन्होंने युवाओं को पुस्तक महोत्सवों में भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 24 Feb 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
अच्छा लिखने के लिए पढ़ना आवश्यक: मनोज कुमार

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। अच्छा लिखने के लिए अच्छा पढ़ना और अच्छा बोलने के लिए अच्छा सुनना जरूरी है। जो पढ़ेगा वो स्वयं को गढ़ेगा। यह बात अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अखिल भारतीय सह संयोजक मनोज कुमार ने कही। वह सोमवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में आयोजित विशेष व्याख्यान में बतौर वक्ता बोल रहे थे।

मुख्य वक्ता मनोज कुमार ने कहा कि युवा पीढ़ी नए माध्यमों के माध्यम से पहले से अधिक पढ़ रही है। वर्तमान में जरूरत है ऐसे साहित्य के सृजन की, जिससे आमजन स्वयं को जोड़ सके। उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि देश में होने वाले पुस्तक महोत्सवों में सक्रिय रूप से भाग लें। विभागाध्यक्ष प्रो. अश्वजीत चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित व्याख्यान में पुस्तकों को पढ़ने के महत्व पर चर्चा की गई। संचालन विभाग के शिक्षक डॉ. हरिनाथ कुमार ने किया। डॉ. अमित शर्मा ने शॉल ओढ़ाकर अतिथि का स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।