पुलिस हिरासत में बिगड़ी हालत, अस्पताल में मौत
Prayagraj News - प्रयागराज में एक युवक हिरासत में अचानक बीमार हो गया। पुलिस ने उसे चोरी के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने हार्ट अटैक से मौत की बात कही है, जबकि...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। नवाबगंज थाना की डांडी पुलिस चौकी पर सोमवार रात हिरासत में एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। युवक को पुलिस चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए लाई थी। पुलिस ने उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हार्ट अटैक से मौत की बात कही है जबकि मृतक के परिजनों ने पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान सख्ती बरतने से मौत होने का आरोप लगाया है। नारेपार बुदौना गांव के उदित नारायण तिवारी 24 मई को सपरिवार बागेश्वर धाम दर्शन करने गए थे। उन्होंने गांव के हीरालाल, ललित व दखिनही को देखरेख के लिए रखा था।
उदित नारायण 25 मई की देर रात लौटे तो मकान का ताला टूटा था। लगभग चार लाख रुपये नकदी, सोने-चांदी के जेवरात व अन्य कागजात चोरी होने पर चौकीदारी में लगाए गए लोगों पर शक जाहिर किया। पुलिस सोमवार रात हीरालाल, उनके पुत्र अमन व भाई हरिकेश, श्यामलाल व गुड्डू को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए डांडी चौकी ले गई। पुलिस के मुताबिक हिरासत में अचानक 40 वर्षीय हीरालाल के सीने में दर्द होने पर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत चिंताजनक देख एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया। एसआरएन में देर रात लगभग दो बजे इलाज के दौरान हीरालाल की मौत हो गई। हीरालाल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वर्जन : हीरालाल व उसके परिजनों को डांडी पुलिस चौकी पर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। अचानक सीने में दर्द होने पर हीरालाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। - कुलदीप सिंह गुनावत, डीसीपी गंगानगर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।