मुक्त विवि : शोध और विकास को लगेंगे पंख
Prayagraj News - उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय को यूजीसी द्वारा 12(बी) का दर्जा दिया गया है। इससे विश्वविद्यालय के शिक्षक और छात्र विभिन्न शोध और शैक्षणिक गतिविधियों के लिए अनुदान प्राप्त कर सकेंगे।...

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 12 (बी) का दर्जा दिया है। यूजीसी 12(बी) दर्जा प्राप्त होने से विश्वविद्यालय के शिक्षक और छात्र यूजीसी, भारत सरकार या केंद्र सरकार से विभिन्न शोध और शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन के लिए धन प्राप्त करने वाले किसी भी संगठन से अनुदान प्राप्त करने के पात्र हो जाते हैं। इससे शोध पहलों और बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा मिलेगा। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कहा कि यूजीसी 12 बी का दर्जा मिलना विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। यूजीसी के संयुक्त सचिव की ओर से जारी पत्र के अनुसार मुक्त विश्वविद्यालय के प्रस्ताव का संज्ञान लेते हुए एक विशेषज्ञ कमेटी का गठन किया गया जिसने सात-आठ अक्तूबर 2024 को आभासी निरीक्षण एवं दस्तावेजों का सत्यापन किया। विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर यूजीसी ने बुधवार को 12 (बी) की मान्यता का पत्र जारी किया। अब मुक्त विवि यूजीसी की ओर से दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं, परियोजनाओं, शोध कार्यों, गोष्ठियों, संगोष्ठियों, कार्यशालाओं के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।