Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsBee Attack Injures 60-Year-Old Man While Grazing Cattle in Har Chandpur
मधुमक्खियों के हमले से बुजुर्ग जख्मी
Raebareli News - हरचंदपुर में एक वृद्ध रामअवतार पर शनिवार को मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। वह मवेशी चराने गए थे जब मधुमक्खियां उन पर टूट पड़ीं। घायल रामअवतार को बेहोशी की हालत में 108 एंबुलेंस से सीएचसी...
Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीSun, 13 April 2025 12:56 AM
हरचंदपुर। मवेशी चराने गए वृद्ध के ऊपर शनिवार को मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया। हमलें में घायल हुए वृद्ध को बेहोशी की हालत में 108 एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया। थाने के दुलारा का पुरवा मजरे जोहवाशर्की गांव के रहने वाले 60 वर्षर्ीय रामअवतार गांव के पास बाग के किनारे मवेशी चराने गया था। बाग में पेड़ पर मधुमक्खी का छत्ता लगा था। पता नहीं कैसे भड़की मधुमक्खियां रामअवतार के ऊपर कहर बनकर टूट पड़ी। मधुमक्खियों ने दौड़ा-दौड़ा कर काटा। मधुमक्खियों के हमले में घायल हुआ खेत में बेहोश हो गया। उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्तर्ी कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।