राहुल गांधी सबसे बड़े बेरोजगार, आचार्य प्रमोद कृष्णम का कांग्रेस पर कटाक्ष
- संभल में नवरात्रि पर मौन साधना में लीन रहे श्री कल्किधाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोमवार को मौन व्रत का समापन करते हुए एक बार फिर कांग्रेस और खासतौर पर राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया।

यूपी के संभल में नवरात्रि पर मौन साधना में लीन रहे श्री कल्किधाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोमवार को मौन व्रत का समापन करते हुए एक बार फिर कांग्रेस और खासतौर पर राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया। मौन व्रत के परायण के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि रोजगार की सबसे अधिक आवश्यकता इस समय राहुल गांधी को है। आचार्य प्रमोद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर निवेदन करूंगा कि राहुल गांधी को कोई रोजगार दे दें।
15 वर्षों से बेरोजगार घूम रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की दुर्दशा के लिए सीधे राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि 150 साल पुरानी पार्टी को जिस स्थिति में पहुंचा दिया है, वह अत्यंत दुखद है। कांग्रेस के करोड़ों कार्यकर्ताओं को भी उन्होंने राजनीतिक रूप से बेरोजगार कर दिया है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दावा किया कि अगर कांग्रेस के बड़े नेताओं से अकेले में, कैमरे हटाकर बात की जाए, तो वे भी यही कहेंगे कि वह सही बोल रहे हैं। सलमान खुर्शीद, आनंद शर्मा, भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और केजरीवाल सब पूछने पर यही कहेंगे कि राहुल गांधी ही विपक्ष की सबसे बड़ी समस्या हैं।
उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से अपील की कि पार्टी को बचाने के लिए वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाकर राहुल गांधी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए। उन्होंने भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं की सराहना करते हुए कहा कि भारत एक लोकतंत्र है और न्यायपालिका उसका मजबूत स्तंभ है। सभी धर्मों के लोगों को अदालत के फैसलों का सम्मान करना चाहिए और उनका पालन करना चाहिए। इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।