Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsAngry Villagers Protest Against Gas Agency Over Low Cylinder Weight
दढ़ियाल में सिलेंडरों में कम गैस होने पर ग्रामीणों का हंगामा
Rampur News - थाना टांडा के चौकी क्षेत्र नगर पंचायत दढ़ियाल में गैस एजेंसी के सिलेंडरों में कम गैस होने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया। रविवार को रामपुर धम्मन में गाड़ियों की जांच के दौरान सिलेंडरों का वजन कम पाया गया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 23 April 2025 06:08 AM

थाना टांडा के चौकी क्षेत्र नगर पंचायत दढ़ियाल में टांडा बाजपुर रोड स्थित गैस एजेंसी है। रविवार को जिसकी गाड़ी चौकी क्षेत्र के गांव रामपुर धम्मन पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों को सिलेंडर में कम गैस होने का आशंका हुआ। जिसके बाद गाड़ियों में रखे सिलेंडरों को चेक किया गया, तो ग्रामीणों ने बताया की सभी सिलेंडरों में वजन कम मिला। ग्रामीणों ने सिलेंडरो में गैस कम निकलने का गुस्सा फूटा और उन्होंने सप्लाई करने वाले गैस एजेंसी पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया।आक्रोशित ग्रामीणों ने मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों को दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।