भाकपा लोकल काउंसिल का सम्मेलन गोविंदपुर में 18 को
जमशेदपुर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की लोकल काउंसिल की बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक में राजनीतिक रिपोर्टिंग पेश की गई और सर्वसम्मति से 18 मई को गोविंदपुर में सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया...

जमशेदपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की लोकल काउंसिल की बैठक पार्टी कार्यालय साकची में एस विश्वकर्मा की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित की गई। बैठक में पार्टी की राजनीतिक रिपोर्टिंग जिला सचिव अंबुज कुमार ठाकुर ने प्रस्तुत की। सर्वसम्मति से तय किया गया की कि लोकल काउंसिल का सम्मेलन 18 मई को गोविंदपुर में किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी गोविंदपुर के शाखा को दी गई। बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव मंडल सदस्य शशि कुमार, जिला कार्यकारणी सदस्य हीरा अरकरने, लोकल काउंसिल सचिव सत्येंद्र सिंह, सहायक सचिव जयशंकर प्रसाद, गोविंदपुर के शाखा सचिव सरवन कुमार, बारीडीह के शाखा सचिव बीके पाठक, सोनारी के शाखा सचिव मनोज कुमार, सरजामदा के शाखा सचिव गुरुदेव करुआ, मानगो शाखा सचिव हुसैन अंसारी, एआईएसफ के जिला मंत्री मुकेश रजक, प्रेमनगर के शाखा सचिव ज्योतिष मंडल, सूरज नाथ के साथ सभी पदाधिकारी शामिल हुए। इससे पूर्व बैठक की शुरुआत पहलगाम हमले में मारे गए निहत्ते सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।