Municipality Clears 20 Bigha Land in Pajawa Bulldozer Action Taken पजावा में 20 बीघा जमीन हुई कब्जा मुक्त, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsMunicipality Clears 20 Bigha Land in Pajawa Bulldozer Action Taken

पजावा में 20 बीघा जमीन हुई कब्जा मुक्त

Rampur News - बमनपुरी के पजावा में नगर पालिका ने 20 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई। पहले कब्जा धारियों को नोटिस दिए गए थे, लेकिन उन्होंने जगह खाली नहीं की। सोमवार को बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई। नगर पालिका का ईओ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 27 May 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
पजावा में 20 बीघा जमीन हुई कब्जा मुक्त

बमनपुरी स्थित पजावा में नगर पालिका ने 20 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई। इस जमीन को खाली कराने के लिए पालिका प्रशासन ने पूर्व में कब्जा धारियों को नोटिस जारी किए थे। इसके बाद मुनादी भी कराई गई। सोमवार को इस जगह पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई। पजावा में तकरीबन 40 बीघा जमीन नगर पालिका की है। इस पर काफी समय से लोगों ने कब्जा कर रखा है। लोगों ने यहां पर अपनी दुकानें बना रखी हैं। कुछ लोगों ने यहां पर अपने मकान भी बना लिए हैं। इसीलिए पालिका ने पूर्व में कब्जा हटाने को लेकर लोग व दुकानदारों को नोटिस दिए थे।

इसके बावजूद लोगों ने यहां से कब्जा नहीं छोड़ा। इसके बाद सोमवार को इस जगह पर पालिका ने अपना बुलडोजर चला दिया और जगह को कब्जा मुक्त करा दिया है। नगर पालिका के ईओ ने बताया कि अभी 20 बीघा के करीब जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। बाकी की जमीन पर एक-दो दिन में कब्जा मुक्त करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान डीएम के आदेश पर चल रहा है। इसीलिए कार्रवाई जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।