वक्फ संशोधन बिल मंजूर नहीं, रद्द करे सरकार : मुस्तफा हुसैन
Rampur News - सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर वक्फ संपत्ति की रक्षा के लिए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने धरना प्रदर्शन आयोजित किया। जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने कहा कि वे वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ हैं,...

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर वक्फ संपत्ति की रक्षा के लिए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वाहन पर आयोजित धरना प्रदर्शन में जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन समर्थकों संग शामिल हुए। जंतर मंतर पर आयोजित प्रदर्शन में जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने कहा कि हम सरकार या किसी व्यक्ति विशेष का विरोध करने के लिए नहीं आएं हैं बल्कि संवैधानिक रूप से अपने अधिकारों की रक्षा के लिए वक्फ बिल को रदद कराने के लिए सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने आए हैं। कहा कि वक्फ संशोधन बिल अवकाफ को हड़पने की एक सोची समझी साजिश है, जिसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया। सरकार को इस बिल को खारिज करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।