Rampur District Mining Mafia s Dumper Causes Chaos Driver Flees After Multiple Accidents खनन माफिया ने की चौकी प्रभारी को कुचलने की कोशिश, 40 किमी तक लहराया डंपर, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsRampur District Mining Mafia s Dumper Causes Chaos Driver Flees After Multiple Accidents

खनन माफिया ने की चौकी प्रभारी को कुचलने की कोशिश, 40 किमी तक लहराया डंपर

Rampur News - रामपुर जिले में खनन माफिया के एक ओवरलोड डंपर ने 40 किलोमीटर तक आतंक मचाया। चालक ने धमोरा चौकी प्रभारी को रौंदने का प्रयास किया और कई वाहनों को टक्कर मारी। अंततः दलपतपुर टोल पर डंपर रोका गया, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 25 April 2025 06:21 AM
share Share
Follow Us on
खनन माफिया ने की चौकी प्रभारी को कुचलने की कोशिश, 40 किमी तक लहराया डंपर

रामपुर जिले में खनन माफिया के डंपर ने 40 किलोमीटर तक आतंक मचाया। इस दौरान कई लोग और वाहन हादसे का शिकार होने से बचे। डंपर को रोकने पर चालक ने धमोरा चौकी प्रभारी को गाड़ी समेत रौंदने का प्रयास किया। हादसे में धमोरा चौकी प्रभारी बाल-बाल बच गए। बाद में डंपर को दलपतपुर टोल पर रोक लिया गया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। नायब तहसीलदार ने शहजादनगर थाने में कार्रवाई को लेकर तहरीर दी है। नायब तहसीलदार मिलक अंकित अवस्थी ओवरलोड वाहनों की चेकिंग पर क्षेत्र में थे। इस बीच गुरुवार की सुबह बिलासपुर से मिलक की ओर रेत से भरा एक डंपर आता हुआ दिखाई दिया। जिस पर नायब तहसीलदार ने रुकने का इशारा किया। टीम को देख डंपर चालक ने डंपर सहित का प्रयास किया। चालक तेज गति में डंपर को लेकर भागने लगा। इस दौरान रठौड़ा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चौराहे पर बैरिकेडिंग लगा दी। चालक उसे तोड़ता हुआ चौराहे पर खड़ी एक ई-रिक्शा में टक्कर मारता हुआ फरार हो गया। जिसके बाद नायब तहसीलदार और रठौड़ा पुलिस गाड़ियों से डंपर के पीछे पकड़ने के लिए दौड़ी। लेकिन,धमोरा तक डंपर को नहीं पकड़ पाई। पीछा करते हुए नायब तहसीलदार ने धमोरा चौकी को सूचना दी। धमोरा चौकी प्रभारी सुभाष चंद यादव ने डंपर को चौराहे पर रोकने का प्रयास किया तो डंपर चालक धमोरा चौकी की सरकारी गाड़ी में टक्कर मारता हुआ फरार हो गया। गाड़ी में धमोरा चौकी प्रभारी और एक सिपाही मौजूद था। टक्कर से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन,दो तीन थानों और एक जिले की सीमा को पार कर चालक डंपर लेकर दलपतपुर टोल पहुंच गया। वहां खुद को फंसता देख चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद नायब तहसीलदार टीम समेत डंपर को शहजादनगर थाना ले गए। बाद में नायब तहसीलदार ने कार्रवाई को लेकर तहरीर दी है।

ओवरलोड डंपर को रोकने का प्रयास किया गया था। वह नहीं रुका, जिस पर उसका पीछा किया गया तो रठौंडा चौकी पर बैरिकेडिंग तोड़कर वहां से निकल गया। दलपतपुर टोल पर जाकर डंपर को रोका गया। जहां ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था। डंपर को शहजादनगर थाने में दाखिल करा दिया है। साथ ही तहरीर दी गई है।

-अंकित अवस्थी, नायब तहसीलदार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।