सर सैयद अहमद खान आधुनिक शिक्षा के अग्रदूत: मुईन पठान
Rampur News - प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव मुईन पठान ने सर सैयद अहमद खान की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सर सैयद ने भारतीय मुसलमानों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए जीवन समर्पित...

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के निवर्तमान प्रदेश महासचिव मुईन पठान ने महान समाज सुधारक, शिक्षाविद् और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सर सैयद अहमद खान ने भारतीय मुसलमानों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया। उन्होंने महसूस किया कि शिक्षा के अभाव के कारण भारतीय मुसलमान सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से पिछड़ रहे हैं। इसी विचारधारा के साथ उन्होंने मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना 1875 में की, जो बाद में 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के रूप में स्थापित हुआ। सर सैयद ने अपने विचारों और लेखनी के माध्यम से भारतीय मुसलमानों में जागरूकता फैलाने का कार्य किया। उन्होंने आसारुस्सनादीद नामक पुस्तक लिखी, जिसमें दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों और उनकी सांस्कृतिक विरासत का उल्लेख किया गया है। उनकी एक अन्य महत्वपूर्ण कृति असबाब-ए-बगावत-ए-हिंद है, जिसमें 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के कारणों का विश्लेषण किया गया है। इसके अलावा, तहजीब उल-अखलाक नामक पत्रिका के माध्यम से उन्होंने समाज सुधार और आधुनिक शिक्षा के महत्व पर जोर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।